दमदार इंजन के साथ Kawasaki Versys 1000 भारत में लांच

  • दमदार इंजन के साथ Kawasaki Versys 1000 भारत में लांच
You Are HereGadgets
Wednesday, February 13, 2019-9:39 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में 2019 Kawasaki Versys 1000 बाइक को लांच कर दिया है। नई कावासाकी वर्सेस 1000 में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), क्रूज कंट्रोल, कावासाकी कॉर्निंग मैनेजेमेंट फंक्शन (KCMF) और कावासाकी इंटेलिजेंट एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। इसके अलावा बाइक में दिया गया दमदार इंजन इसे काफी खास बना रहा है। कंपनी ने अपने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए रखी है और नई अडवेंचर-टूरर बाइक की बुकिंग शुरू है। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इस बाइक में 1043cc, इन-लाइन, 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 120hp की पावर और 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। नई बाइक का फ्रंट लुक पहले से ज्यादा शार्प है और इसके दोनों वील्ज 17-इंच के हैं। वहीं बाइक की सीट हाइट 790mm है और इसमें 21-लीटर का फ्यूट टैंक दिया गया है। 

PunjabKesariअजस्टेबल विंडस्क्रीन

इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलाइट, अजस्टेबल विंडस्क्रीन और एलसीडी सेमी-डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर सस्पेंशन भी अपडेट किए गए हैं। यह नई बाइक पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट वाइट और मेटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर में उपलब्ध है। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस बाइक को EICMA 2018 में पेश किया गया था।


Edited by:Jeevan

Latest News