Thursday, August 22, 2019-5:55 PM
ऑटो डेस्क : दक्षिण कोरियाई ऑटो-निर्माता किआ मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी लेटेस्ट SUV कार सेल्टोस (Suv Seltos) कोl 9.69 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कार की टॉप-वर्जन मॉडल की कीमत lakh 15.99 लाख है। यह भारत में कंपनी की पहली पेशकश है। 22 अगस्त से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में कंपनी के मैनुफैक्टरिंग सेंटर से इसकी डिलवरी की शुरुआत की जाएगी। कंपनी ने 160 शहरों में 192 डीलरशिप स्थापित की हैं।
Kia Motors का सेलटोस कार के ज़रिये इंडिया में बड़ा दांव
किआ द्वारा भारत के लिए डिजाइन की गई एसयूवी पेट्रोल और डीजल वर्जन्स में उपलब्ध है। कंपनी को 32,000 से अधिक प्री-बुकिंग प्राप्त हुई हैं। पहले से ही 5,000 यूनिट्स का निर्माण किया गया है और कंपनी त्वरित वितरण के लिए उत्पादन में तेजी लाएगी।
सेल्टोस पहले से ही से BS-VI कॉम्पलिएंट कार है और मैनुअल और ऑटोमैटिक मोड्स में उपलब्ध है। सोल्टोस एसयूवी असीमित किलोमीटर के लिए तीन साल की वारंटी के साथ आता है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि वाहन प्रतिद्वंद्वी ऑटो कंपनियोंको कड़ी टक्कर देगा।
Kia Seltos Suv टॉप फीचर्स
-
2-स्टेप रियर सीट रीलाइन
-
परिवेश मूड प्रकाश
-
8.0 हेड-अप-डिस्प्ले
-
यूवीओ कनेक्टिविटी के साथ 10.25 एचडी टचस्क्रीन
-
Apple CarPlay और Android Auto
-
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 व्यू कैमरा
-
वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट- स्मार्ट एयर प्यूरीफायर
-
8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
-
5 सीटर कैपेसिटी
Kia Seltos Suv स्पेसिफिकेशन्स समरी
-
इंजन - 1.4 लीटर , 1493cc
-
पावर - 140hp
-
माइलेज -16 kmpl
-
फ्यूल टैंक कैपेसिटी - 50 लीटर
Edited by:Harsh Pandey