किआ मोटर्स आईएमटी गियरबॉक्स के साथ ला रही पहले से अपडेटिड सेल्टोस

  • किआ मोटर्स आईएमटी गियरबॉक्स के साथ ला रही पहले से अपडेटिड सेल्टोस
You Are HereGadgets
Sunday, April 18, 2021-4:45 PM

ऑटो डैस्क: पिछले कुछ वर्षों में कई कार निर्माताओं ने अपनी कारें भारत में लॉन्च की हैं जिनमें से किआ मोटर्स का नाम काफी खास है। भारतीय बाजार में किआ मोटर्स अन्य सभी कार कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है और एक कड़ी प्रतियोगी साबित हुई है। किआ ने भारतीय बाजार में सेल्टॉस से शुरुआत की थी जिसे कि शार्प लुक, इंजन के कई विकल्प और बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया था।

अब किआ सेल्टोस को लेकर नई जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार सेल्टॉस को 27 अप्रैल को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट कर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि इस कार को हुंडई के आएमटी गियरबॉक्स "क्लचलेस मैनुअल" युनिट के साथ लाया जाएगा। इस 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स के आने के बाद किआ सेल्टोस पेट्रोल इंजन में तीन गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि आईएमटी गियरबॉक्स को इसके 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
 


Edited by:Hitesh

Latest News