Kia Seltos अगस्त 2019 तक बन जाएगी सबसे अधिक बिकने वाली मिड-SUV

  • Kia Seltos अगस्त 2019 तक बन जाएगी सबसे अधिक बिकने वाली मिड-SUV
You Are HereGadgets
Thursday, September 5, 2019-4:45 PM

ऑटो डेस्क : किआ मोटर्स(Kia Seltos) ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-एसयूवी की 6,236 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी है जो भारत में किसी भी नई लॉन्च हुई कार के लिए एक नया रिकॉर्ड है। 16 जुलाई को अपनी बुकिंग शुरू करने के बाद से कोरियाई निर्माता किआ ने 9 अगस्त तक 23,000 से अधिक बुकिंग्स दर्ज की वह भी एमजी हेक्टर को पछाड़ते हुए। अब किआ सेल्टोस हुंडई क्रेटा, जो वर्तमान मिड-SUV सेगमेंट की लीडर है के मुकाबले भारत में मिड-एसयूवी बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

हुंडई केवल क्रेटा की 6,001 इकाइयों को बेचने में कामयाब रही, जो सेल्टोस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी है। क्रेटा ही नहीं मार्किट की दूसरी नई प्रवेशी एमजी हेक्टर 2,000 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर है। सेल्टोस 9.69 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ एक बड़े अंतर से अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों को मात देने में कामयाब रहा है। 

 

Image result for kia seltos wallpaper hd


Kia Seltos Suv टॉप फीचर्स 

 

Image result for kia seltos interior

 

  •  2-स्टेप रियर सीट रीलाइन

  • परिवेश मूड प्रकाश

  •  8.0 हेड-अप-डिस्प्ले

  • यूवीओ कनेक्टिविटी के साथ 10.25 एचडी टचस्क्रीन

  •  Apple CarPlay और Android Auto

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 व्यू कैमरा

  •  वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट- स्मार्ट एयर प्यूरीफायर

  •  8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • 5 सीटर कैपेसिटी 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News