जानिए ट्विटर अकाउंट में इस ब्लू टिक के फायदे

  • जानिए ट्विटर अकाउंट में इस ब्लू टिक के फायदे
You Are HereGadgets
Tuesday, August 8, 2017-3:16 PM

जालंधरः अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के साथ ब्लू टिक किसे नहीं पसंद है । आपने अपने हर सेलेब्रिटी, नेता व अन्य हस्तियों के अकाउंट पर यह टिक देखा होगा। इसका मतलब है उनका अकाउंट वेरिफाईड है, वह फेक अकाउंट नहीं है। इस पर अपना फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना होगा। इसके बाद वेरीफाइड अकाउंट के लिए एक फॉर्म फिल करके भेजना होगा। 
  
जानें कैसे वेरीफाई करें अपना अकाउंट और क्या है इसके फायदेः

आपको सबसे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल को पूरी तरह अपडेट करना होगा। इस पर प्रोफाइल पिक्चर से लेकर कवर फोटो आदि सभी कुछ लगाना होगा। इस सबके बाद अपने ट्वीट्स को पब्लिक कर सेट करना होगा। 

कैसे वेरीफाई होगा अकाउंट

- वेरिफाईड ट्विटर अकाउंट के लिए आपका ट्विटर नाम और रियल नाम या फिर जिस नाम से लोग आपको जानते हैं वो आपस में मैच होना चाहिए।

इसकी होगी जरुरत

- नाम के अलावा आपके पास वेरिफाईड फोन नंबर भी होना चाहिए। इसके साथ ही एक ईमेल एड्रेस भी होना चाहिए।

 - आपके ट्विटर अकाउंट का एक डिटेल बायो होना चाहिए। जिसमें आपकी कई जानकारियां शामिल होंगी।

 - आपके अकाउंट पर आपका रियल प्रोफाइल फोटो होना चाहिए। साथ ही एक हैडर फोटो भी होनी चाहिए।

 - ट्विटर यह सभी जानकारियां चेक कर आपको ईमेल के जरिए संपर्क करेगा। जिसमें ट्विटर बताएगा कि आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हुई है या फिर रिजेक्ट कर दी गई है। ध्यान रहे कि आपकी ट्विटर प्रोफाइल पिछले एक साल तक एक्टिव रही हो। आपकी प्रोफाइल फोटो और लोगो क्लियर दिखाई दे रहा हो।
 


Latest News