समझिये PUBG मोबाइल लाइट ऐप से जुड़ी टॉप 5 बातें

  • समझिये PUBG मोबाइल लाइट ऐप से जुड़ी टॉप 5 बातें
You Are HereGadgets
Sunday, July 28, 2019-7:04 PM

गैजेट डेस्क : मशहूर मोबाइल गेम PUBG का लाइट वर्जन इसी हफ्ते लॉन्च किया गया है। PUBG लाइट को कम स्पेसिफिकेशन्स और ख़राब कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यूज़र्स कुछ सीमाओं के साथ इस गेम को एन्जॉय कर सकते हैं। इससे पहले चुनिंदा देशों में ही PUBG लाइट को लॉन्च किया गया था। 

PUBG lite पीसी वर्जन के बाद इसके मोबाइल लाइट वर्जन को लॉन्च किया गया है। कम क्षमता वाले एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए बने इस लाइट वर्जन गेम से जुड़ी टॉप 5 बातें आपके लिए समझना बेहद ज़रूरी है।  


PUBG लाइट के डेवेलपर 

PUBG मोबाइल गेम की तरह इसके लाइट वर्जन को भी टेनसेंट ग्रुप और PUBG corp ने मिलकर डेवेलप किया है। इस गेम को epic गेम्स के अनरियल इंजन 4 पर बिल्ट किया गया है।  

PunjabKesari


इस तरह के फ़ोन्स के लिए किया गया है तैयार 

PUBG मोबाइल लाइट 2GB से कम रैम वाले फोन के लिए बनाया गया है। PUBG मोबाइल लाइट 3 डी साउंड इफेक्ट्स के साथ उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स और एचडी ऑडियो के फीचर्स देता है। 

PunjabKesari


कैसे करें PUBG मोबाइल लाइट को डाउनलोड 

PunjabKesari

PUBG मोबाइल लाइट अभी केवल गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है और इसका अभी एंड्राइड OS वर्जन ही लॉन्च किया गया है। इसकी कुल फाइल साइज 491 MB है। लांच होने के कुछ ही दिनों के अंदर इसको करीब 51 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। PUBG मोबाइल लाइट को बतौर गेस्ट प्लेयर या गूगल प्ले गेम्स से लिंक कर के खेला जा सकता है।  

PUBG मोबाइल लाइट में 2 किमी x 2 किमी Erangel नक्शा है, जिसमें एक बार में 60 खिलाड़ी भाग लें सकते हैं। PUBG मोबाइल लाइट में मैचों की अवधि 10 मिनट है। PUBG मोबाइल लाइट मिनी-मैप की रेंज के भीतर शूटर्स को चिन्हित करेगा।  

इसके अलावा आगे बढ़ते रहते हुए भी खिलाड़ी अपने आप को हील कर सकते हैं। PUBG मोबाइल लाइट में हायर बिल्डिंग डेंसिटी और हायर लूट फ्रेक्वेंसी मौजूद रहेगी। PUBG मोबाइल लाइट पर केवल चुनिंदा मोड में ही नए हथियार उपलब्ध होंगे। विनर पास अब एक महीने तक एक्टिव रहेगा और ehanched aiming अस्सिटेंट के चलते ख़राब कनेक्टिविटी में भी शूटिंग करना आसान होगा। 
 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News