KTM 790 Duke भारत में 8.64 लाख रुपये कीमत पर हुई लॉन्च लॉन्च

  • KTM 790 Duke भारत में 8.64 लाख रुपये कीमत पर हुई लॉन्च लॉन्च
You Are HereGadgets
Monday, September 23, 2019-6:02 PM

गैजेट डेस्क : केटीएम (KTM) ने भारत में अपनी 790 ड्यूक बाइक को भारत में 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया है। KTM 790 Duke को पहली बार मिलान में 2018 ईआईसीएमए इवेंट में प्रदर्शित किया गया था। इसका 799cc LC8c न्यू जनरेशन ट्विन पॉवरप्लांट इंजन 105 hp पॉवर जनरेट करती है और 86 Nm का टार्क निकालती है साथ ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया गया है। 

 

जून में जिन लोगों ने अपनी बाइक को 30,000 रुपये की टोकन प्राइस पर बुक किया था, उनके निराशा हाथ लगी थी क्योंकि कंपनी ने भारत में होमोलोगेशन की समस्याओं के कारण लॉन्च को फिर से स्थगित करने का फैसला किया था। कई बार टेस्टिंग किए जाने के बाद, बाइक को कर्नाटक में एक पार्किंग स्थल पर अंतिम बार देखा गया था, जिसमें यह बताया गया था कि यह भारत के लिए है।

 

Image result for ktm 790 duke launch india

 

बाइक अपने लाइटर वैरिएंट 390 ड्यूक के साथ अपनी डिजाइन को साझा करती है। यह ट्रैक मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, मोटर स्लिप रेगुलेशन, सुपरमोटो मोड और कॉर्नरिंग ABS के साथ मोटरसाइकिल स्टेबिलिटी कंट्रोल सहित इलेक्ट्रॉनिक एड्स जैसे टॉप बाइक फीचर्स से लैसहै। ट्रैक मोड के अलावा, बाइक में स्पोर्ट, स्ट्रीट और रेन सहित तीन अन्य राइडिंग मोड हैं।


 

KTM 790 Duke  स्पेसिफिकेशन्स 

 

Image result for ktm 790 duke launch india

 

 

  • इंजन -799cc 

  • पॉवर - 105 bhp 

  • माइलेज : 22.72 kmpl

  • वजन : 169 kg

  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी : 14 L 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News