KTM RC 125 ABS भारत में हुआ लॉन्च, इतनी रखी गई कीमत

  • KTM RC 125 ABS भारत में हुआ लॉन्च, इतनी रखी गई कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, June 20, 2019-11:56 AM

ऑटो डैस्क : KTM ने भारत में अपने नए शानदार मोटरसाइकिल RC 125 के ABS वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ड्यूक 125 की सफलता को देखते हुए बहुत ही कम समय में इस नई बाइक को भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.47 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जाएंगी। 

  • आपको बता दें कि इस फ्यूल फेयर्ड बाइक की कीमत को इसके नेकेड वर्जन ड्यूक 125 से 17,000 रुपए महंगा रखा गया है। 

PunjabKesari

इंजन 

इस शानदार मोटरसाइकिल में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को सपोर्ट करता है। यह इंजन 14.3 बीएचपी की पॉवर व 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

सेफ्टी का रखा गया पूरा ध्यान

केटीएम आरसी 125 के फ्रंट में 300mm की बड़ी डिस्क ब्रेक व रियर में 230mm की डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। सेफ्टी को और बढ़ाने के लिए इसमें अलग से सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है।

  • भारतीय बाजार में केटीएम आरसी 125 एबीएस इस रेंज में यामाहा YZF R15 V3.0 तथा बजाज RS200 जैसे मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देगी। कम्पनी को उम्मीद है कि ड्यूक 125 की तरह यह बाइक भी भरतीय युवाओं को काफी पसंद आएगी। 

Edited by:Hitesh

Latest News