100 प्लेटों को एक बार में धो देगा यह रोबोटिक डिशवॉशर

  • 100 प्लेटों को एक बार में धो देगा यह रोबोटिक डिशवॉशर
You Are HereGadgets
Thursday, June 20, 2019-11:56 AM

गैजेट डैस्क : एक अमरीकी स्मार्टअप कम्पनी ने ऐसा रोबोटिक डिशवॉशर तैयार किया है जो एक बार में ही 100 से ज्यादा प्लेटों को साफ कर देगा। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सिलिकॉन वैली की कंपनी डिशक्राफ्ट का मानना है कि बर्तन धोने में काफी मेहनत लगती है ऐसे में इस रोबोट के आने से मेहनत वाले काम से छुटकारा पाया जा सकेगा। 

  • इस रोबोट के जरिए फिलहाल सिर्फ बोल (कटोरी) और प्लेट ही धोए जा सकते हैं, वो भी जिनमें मेटल का इस्तेमाल किया गया हो। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे कटोरी और प्लेट के अलावा दूसरे बर्तन की सफाई के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। 

 

इस तरह काम करता है यह रोबोट

  • सबसे पहले एक स्लॉट में प्लेट्स को रख कर मशीन को बंद करना होगा। 
  • जिसके बाद रोबोट प्लेटों को उठाकर फूड स्क्रैपर सेक्शन में रख देगा।
  • जहां प्लेट्स पर बचे हुए खाने को साफ करके इसे धोया जाएगा।
  • आपको बता दें कि प्लेट्स को उठाने के लिए रोबॉट्स मैग्नेट (चुंबक) का इस्तेमाल करता है।
  • इसके बाद रोबोट कैमरे और सेंसर की मदद से चैक करता है कि प्लेटें सही से साफ हुई हैं या नहीं। 
  • इसके बाद साफ प्लेटों को एक कतार में रख देता है। 

Edited by:Hitesh

Latest News