लांच हुआ Honor V9 Play स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

  • लांच हुआ Honor V9 Play स्मार्टफोन, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Thursday, September 7, 2017-10:02 AM

जालंधरः हुवावे के स्वामित्व वाले Honor ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन Honor V9 Play लांच किया है। Honor V9 Play 3जीबी और 4जीबी रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। Honor V9 Play (3जीबी) की कीमत करीब 9,800 रुपए है। वहीं, दूसरे वेरियंट की कीमत (4 जीबी) करीब 11, 800 रुपए है। स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं, यह स्मार्टफोन की सेल 12 सितंबर से शुरू होगी। Honor V Play गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

 

Honor V9 Play के स्पेसिफिकेशन

फोन में 5.2-इंच (720x 1280 पिक्सल) एचडी है। साथ ही इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दिया है। स्क्रीन की डेनसिटी 282 पीपीआई है। Honor V9 Play स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए माली T860 GPU दिया गया है।

 

Honor V9 Play स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ भी 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम में Honor V9 Play स्मार्टफोन में 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। Honor V9 Play में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसके 0.4 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है। 

 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके 16 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन में 4G VoLTE के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ग्लोनास जैसे फीचर हैं। 


Latest News