भारत में लॉन्च हुआ 3500 से भी कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन

  • भारत में लॉन्च हुआ 3500 से भी कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, March 6, 2019-11:48 AM

गैजेट डैस्क : भारत की मोबाइल निर्माता कम्पनी लावा ने अपने एंट्री लैवल 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन Lava Z40 को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्मार्टफोन को सिर्फ 3,499 रुपए कीमत में लाया गया है। कम्पनी का दावा है कि स्मार्टफोन में लगी 2250mAh की बैटरी एक बार फुल चार्ज हो कर डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप देती है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे। 

कम्पनी का बयान

स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कम्पनी के प्रॉडक्ट हैड जसनीत सिंह ने कहा है कि लावा A44 फोन की सफलता से प्रेरित होकर हमने नया लावा Z40 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बाजार में एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड देखी गई है जो कम कीमत होने के साथ बेहतर बैटरी बैकअप देते हैं। लावा Z40 में ये सभी खासियतें मौजूद हैं। इसे हम खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए लाए हैं जो बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी भारत की डिजिटल जर्नी का हिस्सा बनना चाहते हैं।

PunjabKesari

Lava Z40 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 4 इंच
प्रोटैक्शन गोरिल्ला ग्लास
रैम 1GB
इंटर्नल स्टोरेज 8GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 64GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित गो एडीशन
रियर कैमरा 2MP
सैल्फी कैमरा 2MP

Edited by:Hitesh

Latest News