Geneva Motor Show: महिंद्रा KUV100 को कड़ी टक्कर देगी टाटा की मिनी H2X SUV

  • Geneva Motor Show: महिंद्रा KUV100 को कड़ी टक्कर देगी टाटा की मिनी H2X SUV
You Are HereGadgets
Thursday, March 7, 2019-9:58 AM

ऑटो डैस्क : स्विट्जरलैंड के प्लैक्सपो कन्वैंशन सैंटर में आयोजित जिनेवा मोटर शो को सबसे पहले मीडिया के लिए खोला गया है। वहीं आम जनता के लिए इसे 7 से 17 मार्च तक शुरू किया जाएगा। इवेंट के शुरू होने से पहले प्रैस डे पर टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने अपनी माइक्रो H2X SUV कन्सैप्ट कार को शोकेस किया है। 

लाजवाब डिजाइन 

इस कार के डिजाइन को कम्पनी ने अपनी नैक्सन कार से थोड़ा छोटा बनाया है, लेकिन तब भी यह कार बाजार में आने के बाद महिंद्रा KUV100 को कड़ी टक्कर देगी। कार की ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा है वहीं इसके डिजाइन और इंटीरियर को काफी बेहतर रखा गया है। 

PunjabKesari

दो इंजन ऑप्शन्स

  • 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर Revotron पेट्रोल इंजन
  • 0.5 लीटर, 3 सिलेंडर Revotorq डीजल इंजन

ट्रांसमिशन में भी दो ऑप्शन्स 

  1. 5 स्पीड मैनुअल
  2. AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन)

अनुमानित कीमत

कार की कीमत 4 लाख 50 हजार से 7 लाख 50 हजार के करीब रहने की उम्मीद है। 


Edited by:Hitesh

Latest News