सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए लेटैस्ट S सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स

  • सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए लेटैस्ट S सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, March 6, 2019-5:01 PM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने अपने सबसे बेहतरीन 'S सीरीज़' के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। S सीरीज़ के तहत गैलेक्सी S10+, S10 और S10e को भारत लाया गया है। स्मार्टफोन्स सैमसंग की अपनी आधिकारिक वेबसाइट, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, पेटीएममॉल और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। जिन ग्राहकों ने पहले ही इन स्मार्टफोन्स की बुकिंग कर दी है उन्हें आज से फोन मिलना शुरू हो जाएगा।

कीमत 

  • Galaxy S10e के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 55,900 रुपए रखी गई है। 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस10 के 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए रखी गई है। 
  • सैमसंग गैलेक्सी एस10+ के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपए से शुरू होती है।
  • इनके अलावा गैलेक्सी एस10+ का 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 91,900 रुपए और 12 जीबी रैम/ 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,17,900 रुपए में खरीदा जा सकेगा। 

PunjabKesari

Samsung Galaxy S10 स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.1 इंच की क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई
प्रोसैसर 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 
रैम 8 जीबी
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 12MP +12MP +16MP
फ्रंट कैमरा 10MP
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 512 जीबी
माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट 512 जीबी 
बैटरी 3,400 एमएएच 


Samsung Galaxy S10+ स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.4 इंच की क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई
प्रोसैसर 8 एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 
रैम 8 जीबी और 12 जीबी 
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 12MP +12MP +16MP
फ्रंट कैमरा 10MP+8MP
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी
बैटरी 4,100 एमएएच 

 

Samsung Galaxy S10e स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 5.8 इंच की फुल-एचडी+ फ्लैट डायनमिक एमोलेड
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई
प्रोसैसर 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 
रैम 6 जीबी और 8 जीबी 
ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 12MP +16MP
फ्रंट कैमरा 10MP
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 512 जीबी 
माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट 512 जीबी 
बैटरी 3,100 एमएएच 


 


Edited by:Hitesh

Latest News