बच्चों को हिन्दी और इंग्लिश सिखाएगी Google की नई ‘Bolo’ App

  • बच्चों को हिन्दी और इंग्लिश सिखाएगी Google की नई ‘Bolo’ App
You Are HereGadgets
Thursday, March 7, 2019-11:04 AM

गैजेट डैस्क : गूगल ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों को हिन्दी और इंग्लिश सिखाने वाली नई ‘Bolo’ App को लॉन्च कर दिया है। गूगल ने बताया है कि एप्प में बच्चों को अलग-अलग नाम से एनिमेटेड कैरेक्टर दिखेंगे जो बच्चों को कहानियां पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इतना ही नहीं, यह एप्प कहानी पूरी होने पर बच्चों का मनोबल भी बढ़ाती है। इस एप्प के जरिए बच्चे शब्दों का उच्चारण भी सीख सकते हैं। 

गूगल इंडिया के प्रॉडक्ट मैनेजर नितिन कश्यप ने इस एप्प को लेकर बताया है कि इस एप्प को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि ये ऑफलाइन भी काम कर सके। इसका फाइल साइज सिर्फ 50MB का है और इसमें हिन्दी और अंग्रेजी की करीब 100 कहानियां देखने को मिलती हैं।

PunjabKesari

एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध किया गया है और इसे एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और इसके बाद के वर्जन वाले सारे डिवाइसिस पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। कश्यप ने कहा कि गूगल ने उत्तर प्रदेश के करीब 200 गांवों में इस एप्प को लेकर टेस्टिंग भी की है, जिसके रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News