कोरोना वायरस: इस तरह करें अपने लैपटॉप की स्क्रीन और कीबोर्ड को डिसइनफेक्ट

  • कोरोना वायरस: इस तरह करें अपने लैपटॉप की स्क्रीन और कीबोर्ड को डिसइनफेक्ट
You Are HereGadgets
Saturday, April 4, 2020-2:52 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते लोग लैपटॉप के जरिए घरों से काम करने को मजबूर हो गए हैं। इस समय हम सबकी कोशिश यही है कि हम बीमार ना पड़ें, इसलिए जरूरी है कि आपके हाथों को टच करने वाली हर चीज साफ-सुथरी रहे।

  • लैपटॉप को डिसइन्फेक्ट करने के लिए आप लैपटॉप पूरी तरह से ऑफ कर अनप्लग कर दें और लैपटॉप से कनेक्ट हर तरह के एसडी कार्ड या यूएसबी डॉन्गल को अलग कर दें।

1.किसी भी तरह के कचरे और छोटे-छोटे धूल के कणों को लैपटॉप से निकालने के लिए कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल कर सकते हैं, खासतौर पर कीबोर्ड को साफ करने में। 
2.लैपटॉप के कीबोर्ड से धूल निकालने के बाद लैपटॉप को साफ करते वक्त जरूरी है कि आप ग्लव्स पहन लें। 
3.लैपटॉप को साफ करने के लिए लिंट-फ्री कपड़ा या माइक्रोफाइबर के साथ आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4.ध्यान रहे कि लैपटॉप को कभी पानी से साफ न करें क्योंकि पानी में काफी मिनरल्स होते हैं जो लैपटॉप पर धब्बे छोड़ सकते हैं।
5.अपने लैपटॉप पर डायरेक्ट कोई लिक्विड ना छिड़कें। हमेशा कपड़े से ही इसकी सर्फेस को साफ करें। 
6. यह सॉल्यूशन हवा में जल्दी से सूख जाता है, लेकिन याद रखें लैपटॉप ऑन करने से पहले सॉल्यूशन पूरी तरह सूख जाए।


Edited by:Hitesh

Latest News