शाओमी की नई वॉच में हैं दो कैमरे, 8 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप

  • शाओमी की नई वॉच में हैं दो कैमरे, 8 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप
You Are HereGadgets
Saturday, April 4, 2020-3:18 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी एक ऐसी वॉच लेकर आई है जिसमें दो 5-5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल बच्चे का चेहरा देखने के लिए किया जा सकता है। इस वॉच की मदद से किसी भी समय और कहीं भी HD विडियो कॉल की जा सकती है। वहीं, घड़ी में लगे साइड कैमरे की मदद से आसपास की चीजों को भी देखा जा सकता है।

  • शाओमी की इस वॉच की कीमत 899 युआन (करीब 9,600 रुपये) है। फिलहाल, इस चिल्ड्रेन वॉच को चीन में लॉन्च किया गया है। जल्द ही कम्पनी इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध करेगी। इस स्मार्टवॉच की प्री-सेल शुरू हो गई है, जोकि 8 अप्रैल तक चलेगी।

PunjabKesari

वॉच के फीचर्स

  • इस वॉच में 1.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटैक्शन भी मौजूद है।
  • कम्पनी ने बताया है कि स्मार्टवॉच पोजिशनिंग को और सटीक बताने के लिए यह वॉच स्मॉल सर्च AI इंटेलीजेंट पोजिशनिंग एल्गोरिदम का उपयोग करती है। 
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो यह चिल्ड्रेन वॉच 4G, 5G, वाई-फाई, स्पीकर्स और माइक्रोफोन को सपॉर्ट करती है।
  • यह वॉच 20 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट भी हैं।

PunjabKesari

कम्पनी ने किया 8 घंटों के बैटरी बैकअप का दावा

शाओमी की इस घड़ी में 920 mAh की बैटरी लगी है जिसको लेकर कम्पनी ने दावा भी किया है कि ये 8 दिनों का बैटरी बैकअप देगी।

 


Edited by:Hitesh

Latest News