पूरे 24 घंटे के लिए इन जगहों पर बंद रहेगी PUBG Mobile गेम, जानें कारण

  • पूरे 24 घंटे के लिए इन जगहों पर बंद रहेगी PUBG Mobile गेम, जानें कारण
You Are HereGadgets
Saturday, April 4, 2020-6:16 PM

गैजेट डैस्क: PUBG Mobile गेम के भारत में चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। अगर आप भी इस गेम को खेलना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। 4 अप्रैल को रात 12 बजे से PUBG मोबाइल गेम शटडाउन (बंद) हो जाएगी और 5 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद ही शुरू होगी। सीधे शब्दों में कहें तो पबजी मोबाइल कुल 24 घंटे बंद रहेगी। इस शटडाउन को लेकर कम्पनी ने यूजर्स को ‘Temporary Suspension of Service’ के नाम से नोटिफिकेशन भेजा है। यह फैसला चीन, हांगकांग, मकाउ और ताइवान में लागू होगा। फिलहाल कम्पनी ने भारत में पबजी गेम के शटडाउन को लेकर कुछ नहीं कहा है।

PunjabKesari

जानें इसके पीछे का कारण

24 घंटे तक पबजी गेम को शटडाउन रखने के पीछे का कारण पबजी गेम की पैरेंट कंपनी Tencent ने चीन की सोशल मीडिया एप वीबो पर बताया है। कम्पनी का कहना है कि 24 घंटे के शटडाउन का निर्णय उन लोगों के लिए लिया गया है जिन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News