Lenovo ने चीनी मार्केट में पेश किया K6 Enjoy स्मार्टफोन

  • Lenovo ने चीनी मार्केट में पेश किया K6 Enjoy स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, April 5, 2019-4:51 PM

गैजेट डेस्कः Lenovo ने चीनी मार्केट में K6 Enjoy स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा है। पिछले महीने लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने भारत में Moto G7 के साथ Motorola One डिवाइस को पेश किया था। चीन में इस स्मार्टफोन को RMB 1,398 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय कीमत में यह 14,400 रुपए होते हैं।

फोन के स्पेसीफिकेशन
फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा और बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन के बैक में 12MP+8MP+5MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 3,300mAh बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0, WiFi 802.11 b/g/n/ac, A-GPS, a 3.5mm headphone jack, और USB Type C port का ऑप्शन है। हालांकि इन डिवाइस को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पहली बार फ्लैश सेल में किया पेश
K6 Enjoy को चीन में 6 अप्रैल को पहली बार फ्लैश सेल में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर ऑपरेट होता है और इसमें Lenovo कस्टम स्किन है। स्मार्टफोन में 6.22-inch IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल्स है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 octa-core चिपसेट है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।


Edited by:Isha

Latest News