लेनोवो ने बनाया दुनिया का पहला फोल्डेबल PC, देखें वीडियो

You Are HereGadgets
Friday, November 15, 2019-3:03 PM

गैजेट डैस्क: चीन की टैक्नोलॉजी कम्पनी लेनोवो ने अमरीका के ओरलांडो शहर में आयोजित एक इवेंट के दौरान दुनिया के पहले फोल्डेबल PC के प्रोटोटाइप को दिखा दिया है। देखने में तो यह एक स्माल स्क्रीन लैपटॉप के जैसा ही है, लेकिन इसमें कीबोर्ड की जगह भी डिस्प्ले ही दी गई है। वहीं इसे स्टायलस के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है।

13 इंच की दो फ्लैक्सिबल OLED स्क्रीन्स

फिलहाल इस फोल्डेबल PC के नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे लेनोवो ThinkPad X1 फैमिली में ही शामिल करेगी। इस फोल्डेबल PC में दो 13 इंच की फ्लैक्सिब्ल OLED स्क्रीन्स लगी हैं जो 2K रेसोलुशन को सपोर्ट करती हैं।

PunjabKesari

विंडोज पर काम करता है यह फोल्डेबल PC

यह फोल्डेबल PC विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें ऑल डे बैटरी को शामिल किया गया है। इसके अलावा कनैक्टिविटी के लिए USB टाइप-C की सपोर्ट भी इसमें दी गई है।

कीबोर्ड और माउस को भी कर सकते हैं अटैच

इसकी एक और खासियत यह भी है कि इसके साथ अलग से कीबोर्ड और माउस को भी अटैच कर उपयोग में लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि इसे वर्ष 2020 में आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा और तभी इसकी कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News