Lenovo ने लांच किया ThinkPad X1 Extreme लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

  • Lenovo ने लांच किया ThinkPad X1 Extreme लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, January 3, 2019-4:56 PM

गैजेट डेस्क- पिछले साल सितंबर महीने में IFA 2018 इवेंट के दौरान लेनोवो थिंकपैड एक्स1 एक्सट्रीम से पर्दा उठाया गया था। वहीं कंपनी ने अब इसे मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसमें एनवीडिया ग्राफिक्स के साथ डॉल्बी विजन एचडीआर और यूएसबी टाइप-सी पर आधारित थंडरबोल्ट 3 कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया है। Lenovo ने इसमें 80WHr की बैटरी दी है जिसे लेकर दावा किया जाता है कि सिंगल चार्ज पर यह 15 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है। इसी के साथ इसमें रेपिड चार्ज सपोर्ट है जिसकी मदद से 1 घंटे में यह डिवाइस 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सक्षम है।

PunjabKesariकीमत

लेनोवो थिंकपैड एक्स1 एक्सट्रीम की शुरुआती कीमत 1,97,471 रुपए है। इस दाम में आपको इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलेगी। इंटेल कोर आई7 वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आता है और इस मॉडल की कीमत 2,04,479 रुपए है। वहीं Lenovo ने 1 टीबी एसएसडी वेरिएंट के लिए भी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह वेरिएंट भारत में 3,02,015 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 PunjabKesariस्पेसिफिकेशन 

लेनोवो थिंकपैड एक्स1 एक्सट्रीम में 15.6 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले (3840x2160 पिक्सल) एचडीआर टचस्क्रीन है जो डोल्बी विजन सपोर्ट और फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस एंटी-ग्लेयर नॉन-टच सपोर्ट पैनल के साथ आता है। नोटबुक में इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक्स 630 और एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स1050टीआई 4जीबी जीडीडआर5 ग्राफिक्स कार्ड के साथ 64 जीबी तक डीडीआर 4 रैम है। 

PunjabKesariकनेक्टिविटी

Lenovo ThinkPad X1 Extreme में स्मार्ट कार्ड, फिंगरप्रिंट सेंसर, विंडोज हेलो के लिए आईआर कैमरा, प्राइवेसी के लिए थिंक शटर कैमरा कवर, किंग्सटन लॉक स्लॉट और टीपीएम 2.0 मॉडयूल सपोर्ट शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए थिंकपैड एक्स1 एक्सट्रीम में दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (थंडरबोल्ट 3), हेडफोन और माइक्रोफोन कॉम्बो सॉकेट, एचडीएमआई और एसडी कार्ड रीडर दिया गया है। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News