वाटरड्रॉप डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Lenovo Z5s लांच

  • वाटरड्रॉप डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Lenovo Z5s लांच
You Are HereGadgets
Wednesday, December 19, 2018-9:33 AM

गैजेट डेस्क- लेनोवो ने मार्केट में Lenovo Z5s स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, तीन रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। डिवाइस में गेम टर्बो तकनीक का इस्तेमाल हुआ है जो फोन को गेमिंग के दौरान गर्म होने से बचाएगी। चीनी मार्केट में जे़ड5एस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,398 चीनी युआन (लगभग 14,400 रुपए) है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,598 चीनी युआन (लगभग 16,400 रुपए) है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,898 चीनी युआन (लगभग 19,500 रुपए) है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को हनी ओरेंज, स्टारी ब्लैक और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लू रंग में उतारा गया है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo Z5s में 6.3 इंच (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 प्रतिशत है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू को शामिल किया गया है। लेनोवो का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ZUI 10 पर चलता है। इस फोन में पावर के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि फास्ट चार्जिंग के साथ है।

PunjabKesari
कैमरा
लेनोवो Z5s में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप है जिसमें पहला 16MP का अपर्चर f/1.8, PDAF, डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ है और दूसरा 8MP का टेलीफोटो लेंस है जो अपर्चर f/2.4 और 2x जूम फीचर के साथ है। वहीं, इसका तीसरा कैमरा 5MP का है जोकि अपर्चर f/2.4 के साथ है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ दिया गया है।

 


Edited by:Jeevan

Latest News