Thursday, August 5, 2021-2:25 PM
गैजेट डेस्क: दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी एलजी ने भारतीय लैपटॉप बाजार में एंट्री करते हुए नई LG Gram 2021 सीरीज को लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी तीन लैपटॉप लेकर आई है जिनके मॉडल नंबर LG Gram 17 (17Z90P), LG Gram 16 (16Z90P) और LG Gram 14 (14Z90P) बताए गए हैं। खास बात यह है कि LG Gram सीरीज के सभी लैपटॉप को 11वीं जेनरेशन के इंटेल प्रोसैसर्स के साथ लाया गया है। इन्हें कॉम्पैक्ट डिजाइन, मिनिमल बेजल और लाइटवेट चेसिस के साथ कंपनी ने बनाया है। इन लैपटॉप की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है जो कि आमतौर पर लैपटॉप में 16:9 होता है।
LG Gram 2021 सीरीज लैपटॉप की कीमत
भारत में LG Gram 2021 सीरीज के लैपटॉप की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए है। इनकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म के जरिए शुरू होगी। जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन पर भी इन लैपटॉप की लिस्टिंग की गई है और प्री-बुकिंग ऑफर के तहत ग्राहकों को 500 रुपए का अमेजन पे कैशबैक भी मिल रहा है।
LG Gram 2021 की कुछ चुनिंदा स्पेसिफिकेशन
- LG Gram 17 में 17 इंच की WQXGA IPS डिस्प्ले दी गई है, जबकि LG Gram 16 में 16 इंच की WQXGA और LG Gram 14 में 14 इंच की WUXGA डिस्प्ले मिलेगी।
- इन तीनों ही लैपटॉप में 16GB तक LPDDR4x RAM और Iris Xe ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।
- इनमें थंडरबोल्ट 4, USB टाईप-सी पोर्ट और टचपैड के साथ कीबोर्ड मिलता है।
- तीनों लैपटॉप में SSD स्टोरेज मिलती है और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए अलग से स्लॉट भी दिया गया है।
- LG Gram 17 और Gram 16 (16Z90P) में 80W की बैटरी है जबकि Gram 14 (14Z90P) में 72Wh की बैटरी मिलती है।
Edited by:Hitesh