13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लांच हुअा LG K8 स्मार्टफोन

  • 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लांच हुअा LG K8 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 22, 2017-5:11 PM

जालंधरः प्रसिद्ध दिग्गज कंपनी LG ने इस साल K सीरीज में नया स्मार्टफोन 'LG K8' नाम से पेश किया था। अब कंपनी ने LG K8 को भारत में लांच कर दिया है। रिटेलर के मुताबिक, LG K8 स्मार्टफोन ऑफलाइन बिक्री के लिए 9,999 रूपए में उपलब्ध है जबकि इस स्मार्टफोन की बाजार कीमत 11,000 रूपए है।
 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें  5-इंच का HD इन-सेल टच IPS डिस्प्ले है जिसे 2.5D ग्लास से सुरक्षा दी गई है और इसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280x720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकोम MSM8917 स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 1.5GB रैम के साथ चलता है। इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से बढ़ाया जा सकता है। LG K8 एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 
  
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ है और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो LG K8 में डुअल सिम, 3G/4G, वाईफाई, NFC, ब्लूटूथ 4.0, A-GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट शामिल है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है। 


Latest News