इस तरह बिना क्वालिटी घटाए, ऑनलाइन करें फोटो का साइज कम

  • इस तरह बिना क्वालिटी घटाए, ऑनलाइन करें फोटो का साइज कम
You Are HereGadgets
Tuesday, August 22, 2017-4:24 PM

जालंधर- अामतौर पर यह देखा जाता है कि जब किसी इमेज के साइज को कम करना होता है तो हमारे दिमाग में फोटोशॉप या ऐसे किसी अन्य सॉफ्टवेयर का नाम अाता है,परंतु इससे फोटो की क्वालिटी कम हो जाती है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो का साइज बिना उसकी क्वालिटी को कम करें छोटा कर सकते हैं। 


TinyPNG

टाइनी पीएनजी एक ऐसी वेबसाइट है जो बहुत आसानी से पीएनजी और JPEG फाइलों को कंप्रेस करने का कार्य कर सकती है | फोटो को कंप्रेस करने के लिए यह स्मार्ट lossy कंप्रेशन टेक्निक का उपयोग करती है | इस तकनीक में इमेज मैं मौजूद Colors को बड़ी ही सावधानी से कम कर दिया जाता है जिसे हम आसानी से पहचान भी नहीं सकते | 

1. सबसे पहले आपको जिस फोटो का साइज कम करना है उसे आपको वेबसाइट में दिए गए अपलोड बॉक्स में सिलेक्ट करना होगा यह बॉक्स आपको वेबसाइट के टॉप पर ही मिल जाएगा | अगर आप एक साथ ज्यादा इमेजेस को कंप्रेस करना चाहते हैं तो आप यहां पर एक साथ 20 इमेजेस को सिलेक्ट कर सकते हैं | आप को इस बात का भी ध्यान रखना होगा की कोई भी इमेज 5 MB से ज्यादा की ना हो |

2. इमेज सिलेक्ट करने के बाद यह वेबसाइट उसे कंप्रेस करना शुरु कर देगी और एक बार प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको स्क्रीन पर दो बटन दिखाई देंगे | पहले बटन में सेव टू ड्रॉप बॉक्स लिखा होगा यानी इस बटन को क्लिक करते से ही आपकी है इमेज आपके ड्रॉप बॉक्स में जाकर सेव हो जाएगी | दूसरे बटन पर आपको डाउनलोड ऑल लिखा हुआ दिखाई देगा जिसको क्लिक करते ही आपके द्वारा सिलेक्ट की गई सारी इमेजिस जीप फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएंगी |
 


Latest News