LG ने लांच किया आईफोन X से भी महंगा स्मार्टफोन, जानें क्या है खास

  • LG ने लांच किया आईफोन X से भी महंगा स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
You Are HereGadgets
Monday, July 30, 2018-2:46 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपनी घरेलू मार्केट में एक प्रीमियम स्मार्टफोन लांच किया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम LG Signature Edition (2018) है और कंपनी ने इसे वाइट और ब्लैक कलर में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि यह प्रीमियम मटेरियल जैसे ज़ीरकोनियम सेरेमिक बैक के साथ आता है जिससे डिवाइस पर कोई स्क्रैच नहीं पड़ता। एलजी ने डिवाइस के बैक पैनल पर ग्राहकों को उनके नाम की खुदाई करवाने का भी विकल्प दिया है। वहीं स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा, 6 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने एलजी सिग्नेचर एडिशन (2018) की कीमत 1,999,800 वॉन (करीब 1,22,820 रुपए) रखी है। आईफोन X की कीमत भारत में 1,02,425 रुपए है। यानी यह स्मार्टफोन आईफोन X से भी महंगा है।

 

LG Signature Edition (2018)

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6 इंच क्वाडएचडी+ ओलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1440x2880 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें अड्रेनो 630 जीपीयू है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 

कैमरा 

एलजी सिग्नेचर एडिशन 2018 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे शामिल हैं। प्राइमरी सेंसर अपर्चर एफ/1.6 और 71 डिग्री वाइड-ऐंगल लेंस जबकि सेकंडरी सेंसर अपर्चर एफ/1.9, एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन के फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

बैटरी

एलजी सिग्नेचर एडिशन 2018 को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 और वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। 


कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने पर ग्राहकों को एक बैंग एंड ऑल्युफ्सन हेडफोन्स भी मुफ्त दे रही है। दक्षिण कोरियाई मार्केट में इस फोन की बिक्री 13 अगस्त से शुरू होगी।

 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News