LG V30 की कीमत का खुलासा, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से है सस्ता

  • LG V30 की कीमत का खुलासा, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से है सस्ता
You Are HereGadgets
Monday, September 4, 2017-5:26 PM

जालंधर- एलजी ने पिछले हफ्ते IFA 2017 बर्लिन में अपना वी30 स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री दक्षिण कोरिया में 21 सितंबर को पहली बार होगी। आने वाले महीनों में कंपनी द्वारा फोन को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उपलब्ध कराने की उम्मीद है। वहीं लांच के समय, एलजी ने वी30 की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी थी। लेकिन अब अमरीका और यूरोप के लिए वी30 की कीमत का खुलासा कर दिया गया है।

 

कीमत

जानकारी के अनुसार अमरीका में, एलजी एक कॉन्टेस्ट का आयोजन कर रही है जिसके तहत इच्छुक ग्राहकों के पास तीन एलजी वी30 स्मार्टफोन जीतने का मौका है। और कॉन्टेस्ट की नियम व शर्तों की बात करें तो, एलजी ने हर यूनिट के लिए 749.99 डॉलर (करीब 48,100 रुपए) की कीमत रखी है। अगर यह कीमत सही है तो, अमरीका में एलजी वी30 स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत 930 डॉलर (करीब 59,600 रुपये) से सस्ता है।

 

वहीं यूरोप में,  रोमानिया के एक रिटेलर ने एलजी वी30 के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं। और इसकी कीमत 3,990.90 रोमानियाई लीयू ईक्वल्स (करीब 66,200 रुपये) है। गौर करने वाली बात है कि इस स्मार्टफोन की कीमत  हर बाज़ार के हिसाब से अलग-अलग होगी। बता दें कि प्री-ऑर्डर से भी आधिकारिक कीमत का पता नहीं चलता, और एलजी द्वारा अभी भी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है। 
 


Latest News