Thursday, October 29, 2020-10:51 AM
गैजेट डैस्क: LG ने भारत में एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। LG Velvet एंट्री लैवल प्रीमियम फोन सेगमेंट में उतारा गया है। इस फोन के 6GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन देशभर के लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। LG Velvet स्मार्टफोन Black और Silver कलर ऑप्शन्स के साथ खरीदा जा सकेगा।
LG Velvet की स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.8 इंच की फुल-HD+ (1,080x2.460 पिक्सल्स), सिनेमा फुलविज़न POLED, 395 PPI पिक्सल डेंसिटी
|
प्रोसैसर
|
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
|
रैम
|
6 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
128 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10
|
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
|
48MP (प्राइमरी, f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस) + 8MP (सेकेंडरी, f/2.4 लेंस ,120 डिग्री-फील्ड-ऑफ-व्यू) + 5MP डेप्थ सैंसर (81 डिग्री-फील्ड-ऑफ-व्यू)
|
फ्रंट कैमरा
|
16MP (f/1.9 लेंस, 81 डिग्री-फील्ड-ऑफ-व्यू )
|
बैटरी
|
4,300 mAh (क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ की सपोर्ट)
|
कनैक्टिविटी
|
डुअल LTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1, NFC और USB टाइप-C पोर्ट
|
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh