इन स्मार्टफोन्स से निकल रही सबसे ज्यादा रेडिएशन, यूजर्स की सेहत पर पड़ रहा बुरा असर

  • इन स्मार्टफोन्स से निकल रही सबसे ज्यादा रेडिएशन, यूजर्स की सेहत पर पड़ रहा बुरा असर
You Are HereGadgets
Monday, September 16, 2019-5:09 PM

गैजेट डैस्क : स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। समय के साथ-साथ भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन यूजर्स की सेहत पर बुरा असर डाल रही है जिसको लेकर अब एक रिपोर्ट भी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि कौन से स्मार्टफोन अधिक रेडिएशन छोड़ रहे हैं। स्मार्टफोन से यूजर की सेहत को खतरा पैदा हो गया है और इससे कैंसर से लेकर कई अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। 

स्मार्टफोन रेडिएशन को लेकर जारी की गई रिपोर्ट

जर्मनी की स्टैटिस्टिक्स फर्म Statista ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि कौन से स्मार्टफोन से कितनी रेडिएशन निकल रही है। इस लिस्ट में आप बहुत सी कम्पनियों के स्मार्टफोन मॉडल्स देख पाएंगे। 

PunjabKesari

इस तरह चैक करें अपने फोन का रेडिएशन लैवल

  • अगर आप अपने फोन के रेडिएशन लैवल को चैक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से *#07# डायल करें। 
  • इसके बाद आपको (SAR-स्पेसिफिक एब्जॉर्प्शन रेट) लैवल दिखाई देगा जिसमें दो विकल्प दिखेंगे। 
  • एक विकल्प बॉडी SAR का होगा जो यह बताता है कि फोन के स्टैडबाए मोड पर होने पर यह कितना रेडिएशन निकलता है। यानी फोन डैस्क या जेब में होने पर कितना रेडिएशन छोड़ता है।
  • वहीं दूसरा विकल्प हैड SAR का होगा जो यह दिखाएगा कि फोन कॉल के दौरान मोबाइल से कितनी रेडिएशन निकलता है। 
  • ध्यान रहे कि यह दोनों ही रीडिंग 1.6 W/kg (वॉट/किलोग्राम) से कम होनी चाहिएं।
  • आपको बता दें कि कुछ मोबाइल्स में सिर्फ सार वैल्यू ही दी गई होती है, लेकिन वह भी 1.6 W/kg से कम होनी चाहिए।

चैक करने के बाद अगर आपके फोन की SAR वैल्यू या रीडिंग 1.6 W/kg से ज्यादा शो हो रही है तो आपको तुरंत अपने फोन को बदलने की जरूरत है। 

PunjabKesari

इस तरह कर सकते हैं आप अपना बचाव

अगर आप स्मार्टफोन रेडिएशन से अपना बचाव चाहते हैं तो कोशिश करें कि मोबाइल फोन का संपर्क आपके शरीर के साथ कम-से-कम हो। 

  1. स्मार्टफोन को शर्ट या टी-शर्ट की जेब में कभी भी न रखें। वहीं पैंट की जेब में रखना भी खतरे से खाली नहीं है। इसी लिए इसे बैग आदि में रखना सही रहेगा।
  2. ऑफिस में जॉब करने वाले कर्मचारी हमेशा मोबाइल को अपने डैस्क पर रखें और ऑफिशियल बात चीत के लिए लैंडलाइन फोन का प्रयोग करें। 
  3. रात को सोते समय हो सके तो अपने मोबाइल को स्विच ऑफ ही कर दें। 
  4. स्मार्टफोन के जरिए लम्बी बात करने के लिए आप हेंड्स फ्री स्पीकर या ईयर फोन का प्रयोग करें। 
  5. कॉल करते समय मोबाइल फोन को कान से 1 सैंटीमीटर दूर रख कर बात करें। 
  6. छोटी-छोटी बातों के लिए बेहतर होगा कि आप कॉल करने की बजाए व्हाट्सएप या टैक्स्ट मैसेज का उपयोग करें।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News