OPPO A77 आॅफिशियल साइट पर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ हुआ लिस्ट

  • OPPO A77 आॅफिशियल साइट पर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ हुआ लिस्ट
You Are HereGadgets
Friday, July 21, 2017-11:52 AM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने द्वारा इसी साल मई में OPPO A77 को पेश किया गया था। जो कि केवल ताइवान में लॉन्च हुआ था। वहीं अब कंपनी ने इसे नए डिजाइन व कुछ अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आॅफिशियल साइट पर लिस्ट ​किया है। नए OPPO A77 और पिछले OPPO A77 के बीच मुख्य अंतर रियर कैमरा डिजाइन का है। नए OPPO A77 में ऐसा डिजाइन दिया गया है जो दिखने में डुअल कैमरे जैसा है किंतु वास्तविक तौर परइसमें एक सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। जिसमें 2.0गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर चिपसेट और एड्रीनो 5.6 प्रोसेसर है। कंपनी की आॅफिशियल साइट पर यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट में मौजूद है जिनमें ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड शामिल हैं। किंतु साइट पर इन्हें आउट आॅफ स्टॉक बताया गया है। OPPO A77 की कीमत ¥2199 यानि लगभग 21,000 रुपए दी गई है।

 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी​ डिसप्ले दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के तौर पर OPPO A77 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ​उपलब्ध है। जिसमें ब्यूटीफाई 4.0 वर्जन के साथ ही बैकग्राउंड ब्लर फंक्शन भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4जी एलईटी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए 3,200एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से बने इस स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंबेडेड है।

 


Latest News