लांच से पहले लीक हुई Meizu M6 Note की लाइव इमेज

  • लांच से पहले लीक हुई Meizu M6 Note की लाइव इमेज
You Are HereGadgets
Wednesday, August 23, 2017-12:14 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मिजू आज चीन में नया स्मार्टफोन Meizu M6 Note लांच कर सकती है। जिसके बारे में कुछ समय से लीक खबरें व जानकारियां सामने आ रही हैं।  जिसमें इस स्मार्टफोन को ग्लोरी लुक में दिखाया गया है। पिछले दिनों हुए लीक के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि Meizu M6 Note की कीमत RMB 1,599 यानि लगभग 15,200 रुपए हो सकती है। चीनी कंपनी द्वारा इस बारे में खुलासा किया गया है कि M6 Note कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद है कि M6 Note ग्लोबल लाइसेंस डील के अंतर्गत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन पर पेश हो सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा।  इसमें रियर पैनल में दिए गए डुअल कैमरा के साथ ही उपर की ओर क्वाड एलईडी फ्लैश स्थित है। M6 Note में दाईं ओर पैनल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटर दिए गए हैं। सामने आई इमेज में डुअल कैमरा सेटअप को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। ब​ल्कि नीचे 3.5एमएम आॅडियो जैक, यूएसबी टाइपी सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल ​मौजूद हैं। कंपनी इसे एंड्राइड नौगट आधारित Meizu Flyme ओएस पर पेश करेगी।

यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश होगा। इसमें 4जीबी रैम होगी। जबकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 4जीबी रैम हो सकती है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। जिसमें एक 32जीबी और दूसरा 64जीबी स्टोरेज वेरियंट होगा। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध होगा। 
 


Latest News