8 सितंबर को नई कार XUV400 EV से पर्दा उठाएगी महिंद्रा, कंपनी ने टीजर जारी कर किया डिजाइन और कलर का खुलासा

  • 8 सितंबर को नई कार XUV400 EV से पर्दा उठाएगी महिंद्रा, कंपनी ने टीजर जारी कर किया डिजाइन और कलर का खुलासा
You Are HereGadgets
Tuesday, September 6, 2022-12:44 PM

ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई कार XUV400 EV को लेकर आ रही है। कंपनी इस कार से 8 सितंबर को पर्दा उठाएगी। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें कार के डिजाइन और कलर के बारे में खुलासा किया गया है। 

PunjabKesari
टीजर में महिंद्रा एसयूवी400 ईवी ब्लू कलर में नजर आ रही है। इसमें सामने सॉलिड ग्रिल दिया गया है और ग्रिल के बीचोंबीच महिंद्रा का ट्वीन पीक्स लोगो दिया गया है, जो ब्रॉन्ज शेड में है। महिंद्रा एसयूवी400 ईवी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए गए हैं, जिसके साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं, जो 'एल' के आकार में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार के सामने का डिजाइन एक्सयूवी300 से मिलता-जुलता है।


रेंज और फीचर्स

PunjabKesari
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी एक्सयूवी 300 की तरह ही फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स से लैस होगी। इस कार की लंबाई 4.2 मीटर होगी, जिसके चलते इसका केबिन अधिक स्पेसियस होगा। इसकी रेंज लगभग 350-400 किमी हो सकती है।


कीमत

PunjabKesari
भारत में नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक की कीमत 18 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद यह कार Hyundai Kona EV और Tata Nexon EV Max को टक्कर देगी। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News