PUBG गेम में दिखा महिंद्रा का ट्रैक्टर, कम्पनी के चेयरमैन ने कहा - अरे यह क्या?

  • PUBG गेम में दिखा महिंद्रा का ट्रैक्टर, कम्पनी के चेयरमैन ने कहा - अरे यह क्या?
You Are HereGadgets
Monday, September 3, 2018-11:50 AM

गैजेट डैस्क : अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आपने PUBG गेम के बारे में तो सुना ही होगा जो इस वक्त पूरी दुनिया के गेमर्स के दिलों पर छाई हुई है। इस गेम का पूरा नाम "PlayerUnknown's Battlegrounds" है जिसे साउथ कोरिया में बनाया गया है। इस गेम की लोकप्रियता भारत में भी देखी गई है और यहां लोग इसे स्मार्टफोन पर खेलना काफी पसंद कर रहे हैं।

गेम में दिखा महिंद्रा का ट्रैक्टर

इस गेम को यूट्यूब पर स्ट्रीम करते समय फेमस PUBG स्ट्रीमर 'chocoTaco' ने इसमें महिंद्रा का ट्रैक्टर देखा था। गेम में दिए गए दोनों मैप्स Erangle और Miramar में महिंद्रा का 256 D1 ट्रैक्टर देखने को मिलता है जो सड़क पर खड़ा है, जिसके पीछे लिखा हुआ है "Horn Ok Please"। GIZBOT की रिपोर्ट के मुताबिक जब PUBG में महिंद्रा के ट्रैक्टर होने की बात महिंद्रा के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा को पता चली तोे उन्होंने कहा कि ये PUBG क्या है?  इसके बारे में जान कर वो हैरान रह गए।  उन्होंने एक ट्विट के जरिए लिखा कि वैसे तो मुझे दुनिया में चल रही खबरों की जानकारी रहती है लेकिन PUBG गेम में इस ट्रैक्टर के होने से मैं खुश हूं। लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि इस ट्रैक्टर से होता क्या है?

PunjabKesari

- भारतीय होने के नाते इस बात पर हमें फ्रक होना चाहिए कि दुनिया की सबसे लोकप्रीय गेम में भारतीय ब्रांड को दिखाया गया है। यानी भारत में निर्माण होने वाले व्हीकल्स पर भी अब दुनिया नजरे गड़ाए हुए है। गेम में महिंद्रा के ट्रैक्टर को शामिल करने से इस गेम को काफी फायदा हो सकता है और ऐसा हो भी रहा है। क्योंकि भारत जैसे देश में ऐसी खबर का फैलना गेम के लिए काफी फायदेमंद होगा।


Edited by:Hitesh