Mahindra ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक कार XUV400, सिंगल चार्ज पर देगी 456km की रेंज

  • Mahindra ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक कार XUV400, सिंगल चार्ज पर देगी 456km की रेंज
You Are HereGadgets
Friday, September 9, 2022-10:48 AM

ऑटो डेस्क. Mahindra ने अपनी इलेक्ट्रिक कार XUV400 को अनवील कर दिया है। कंपनी जल्द इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। Mahindra XUV400 का मुकाबला Tata Nexon EV Prime और Nexon EV Max से होगा। ये कार eXUV300 कॉन्सेप्ट पर आधारित है। Mahindra XUV400 में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर दिया गया है। 

PunjabKesari
बता दें Mahindra इस कार को अगले साल जनवरी में लॉन्च करेगी। इस साल दिसंबर में करीब 16 शहरों में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगी। अगले साल जनवरी में इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी और डिलीवरी भी इसी महीने होने की उम्मीद है। 


पावर और स्पीड

PunjabKesari
Mahindra XUV400 में 39.4kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अलावा ये 150hp की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 150 किमी है और केवल 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।


डायमेंशन

PunjabKesari
XUV400 की लंबाई 4,200 mm, चौड़ाई 1,821 mm, ऊंचाई 1,634 mm और बूट स्पेस 378 लीटर है। इस कार में 2,600 mm का व्हीलबेस मिलता है, जो XUV300 के बराबर है।


फीचर्स 

PunjabKesari
एक्सयूवी400 में सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ, 7 एयरबैग सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News