Friday, April 8, 2022-4:29 PM
ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki बहुत जल्द Ertiga MPV लेकर आ रही है। लोग बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इस कार को नए रुपरंग में पेश करने जा रही है। Maruti Suzuki ने Ertiga MPV की बुकिंग शुरू कर दी है। लोग 11,000 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं। नई Ertiga में एक्सटीरियर के साथ ही केबिन के अंदर माइकक्रो डिज़ाइन अपडेट मिलने की उम्मीद है।
इंजन
2022 Ertiga में नेक्स्ट-जेन K-सीरीज 1.5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। नए मॉडल में ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 2022 Ertiga S-CNG अब ZXI वैरिएंट में भी उपलब्ध होगी।
कीमत और फीचर्स
Ertiga MPV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.97 लाख रुपये है। फीचर्स की बात करें तो नई Ertiga में केबिन में नए रंग की अपहोल्स्ट्री, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले, कीलेस एंट्री के साथ पुश बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल शामिल है। इसके साथ दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
मुकाबला
नई Ertiga का मुकाबला रेनॉ ट्राइबर, महिंद्रा मराजो और आगामी किआ कैरेंस से होने वाली है।
Edited by:Parminder Kaur