Maruti Suzuki ने अपनी कारों पर दी 100% फाइनेंस की सुविधा, उदाहरण में समझें पूरी प्रक्रिया

  • Maruti Suzuki ने अपनी कारों पर दी 100% फाइनेंस की सुविधा, उदाहरण में समझें पूरी प्रक्रिया
You Are HereGadgets
Friday, June 19, 2020-9:48 AM

ऑटो डैस्क: अगर आप भी इन दिनों मारुति सुजुकी की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने IndusInd Bank के साथ साझेदारी में ग्राहकों के लिए नई फाइनेंस स्कीम पेश की है। इस नए करार के तहत कार की खरीदारी पर इंडसइंड बैंक की मदद से EMI स्कीम, स्टेप अप और बैलून पेमेंट जैसे विकल्प ग्राहक को मिलेंगे। वैलिड इनकम प्रूफ वाले ग्राहकों को कार की ऑनरोड कीमत पर पूरे 100 प्रतिशत तक की फाइनेंस यानी की कर्ज दिया जाएगा। वहीं जिन लोगों के पास वैलिड इनकम प्रूफ उपलब्ध नहीं होगा वे कार की एक्सशोरूम कीमत पर 100 प्रतिशत फाइनेंस का लाभ उठा सकेंगे।

उदाहरण में समझें पूरी प्रक्रिया

इंडसइंड बैंक के अनुसार प्रति 1 लाख के लोन अमाउंट पर पहले तीन महीने के लिए EMI महज 899 रुपए से शुरू होगी। उदाहरण के जरिए आपको समझाते हैं कि यदि आप दिल्ली में Maruti Alto का स्टैंडर्ड मॉडल खरीदते हैं तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये है, वहीं इसकी ऑनरोड कीमत लगभग 3.27 लाख रुपये के आस पास होगी। यदि इस कार की खरीद पर केवल एक लाख रुपये का कर्ज बैंक द्वारा आप ले रहे हैं तो शुरुआती तीन महीनों तक EMI महज 899 रुपए से शुरू होगी। इसी हिसाब से कर्ज की राशि बढ़ने पर ईएमआई भी बढ़ेगी। वहीं स्टेप अप स्कीम के तहत यह EMI बढ़कर 1,800 रुपये प्रति लाख हो जाएगी।


Edited by:Hitesh

Latest News