चाइनीज़ प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की बढ़ी मांग, ओप्पो को कैंसिल करना पड़ा लाइव लॉन्च इवेंट

  • चाइनीज़ प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने की बढ़ी मांग, ओप्पो को कैंसिल करना पड़ा लाइव लॉन्च इवेंट
You Are HereGadgets
Thursday, June 18, 2020-4:49 PM

गैजेट डैस्क: भारत और चीन सीमा पर हुए तनाव और भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में लोग चाइनीज़ प्रॉडक्ट्स बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लाइव लॉन्च ना करना ही बेहतर समझा। ओप्पो द्वारा बुधवार शाम को Oppo Find X2 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाना तय किया गया था। इसे शाम 4 बजे एक ऑनलाइन ओनली इवेंट में लॉन्च होना था, लेकिन यह यूट्यूब लिंक बाद में गायब कर दिया गया। इसे एक 20 मिनट का प्री-रिकॉर्डेड वीडियो अपलोड करते हुए अनाउंस किया गया। इसमें कंपनी ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए की गई अपनी कोशिशों और भारतीय अथॉरिटीज की मदद को भी हाईलाइट किया।

भारत में हर 10 में से 8 फोन हैं चाइनीज़

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में हर 10 में से 8 स्मार्टफोन चाइनीज़ ब्रैंड के ही हैं। इंडो-चाइना बॉर्डर पर लगातार बने हुए तनाव की वजह से यूजर्स ने चाइनीज़ प्रॉडक्ट्स को बॉयकॉट करने की मांग की है। इससे स्मार्टफोन निर्माताओं को भारी नुक्सान होना अब तय है।


Edited by:Hitesh

Latest News