प्रीमियम स्मार्ट टीवी के लिए MediaTek ने पेश किया MT9602 प्रोसेसर

  • प्रीमियम स्मार्ट टीवी के लिए MediaTek ने पेश किया MT9602 प्रोसेसर
You Are HereGadgets
Thursday, October 8, 2020-3:03 PM

गैजेट डैस्क: ताइवान की चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने प्रीमियम स्मार्ट टीवी के लिए तैयार किए गए अपने खास MT9602 प्रोसैसर को पेश कर दिया है। मीडियाटेक का यह नया प्रोसैसर 4K HDR तकनीक को सपोर्ट करता है। मीडियाटेक MT9602 प्रोसैसर के जरिए AI पिक्चर क्वालिटी और AI ऑडियो क्वालिटी मिलेगी जिससे यूजर के अनुभव को और बेहतर किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें HDMI 2.1a, ग्लोबल HDR और AV1, AVS2 डिकोडर्स की भी सपोर्ट मिलती है।

फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के साथ की गई है साझेदारी

मीडियाटेक ने अपने इस MT9602 प्रोसैसर के साथ टीवी लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अल्ट्रा एचडी, एचडी और फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाले टीवी लॉन्च होंगे, जिनकी लॉन्चिंग 9 अक्तूबर को हो सकती है।

डुअल बैंड वाई-फाई और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड की सपोर्ट

MT9602 चिपसेट वाले टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड की भी सपोर्ट मिलेगी। इसके अलावा गेमिंग के दौरान भी यह प्रोसेसर शानदार परफोर्मेंस देगा।


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News