मर्सिडीज़ ने जारी किए नई GLE के स्केच, मिलेगें ये खास फीचर्स

  • मर्सिडीज़ ने जारी किए नई GLE के स्केच, मिलेगें ये खास फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, July 10, 2018-1:09 PM

जालंधर- मर्सिडीज-बेंज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस साल के अंत तक न्यू जनरेशन GLE को पेश करने की योजना बना रही है। वहीं कंपनी ने अपनी इस कार के केबिन के स्केच जारी किए हैं। जिसके इस अपकमिंग कार के फीचर्स का खुलासा हो गया है। स्केच में कार के डैशबोर्ड और केबिन के आगे वाले हिस्से को दिखाया गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए दो स्क्रीन दी गई है। बता दें कि ये नई कार भारत में साल 2019 तक लांच हो सकती है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे इंफोटेंमेंट सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है। यही लेआउट मर्सिडीज़ की दूसरी नई कारों में भी देखा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नई जीएलई में एमबीयूएक्स इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

हालांकि जारी किए गए इस स्केच में कार के इंजन से जुड़ी कोई जारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इस में ई-क्लास वाला इंजन दिए जा सकता है। बता दें कि इस कार की पूरी तरह से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी। 
 


Latest News