MG Motor India ने जारी किया नई Hector का टीजर, इस साल के अंत में हो सकती है लॉन्च

  • MG Motor India ने जारी किया नई Hector का टीजर, इस साल के अंत में हो सकती है लॉन्च
You Are HereGadgets
Thursday, August 11, 2022-2:35 PM

ऑटो डेस्क. MG Motor India की गाड़ियों की भारतीय मार्केट में काफी डिमांड है। कंपनी अब बहुत जल्द नई जेनरेशन वाली Hector को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया है, जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari
टीजर में Argyle इंस्पायर्ड डायमंड मेश ग्रिल दिखाई दे रहा है। इसकी मैसकुलिन ग्रिल Hector के सिग्नेचर DRLs के साथ कनेक्टेड दिख रही है, जो इसके लुक को और भी ज्यादा अग्रेसिव बना रहा है। गाड़ी का ये बोल्ड डिजाइन लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग इस टीजर को खूब लाइक कर रहे हैं।

 

बता दें नई जेनरेशन Hector को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें कॉस्मैटिक बदलावों के साथ कई नए फीचर्स दे सकती है। इसमें 14 इंच का एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। अपडेटेड हेक्टर की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 1.5 लाख-2 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। कंपनी इस कार को इस साल के अंत में लॉन्च कर सकती है। 

नई हेक्टर में मौजूदा मॉडल की तरह 170hp, 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन और 143hp, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। हेक्टर का नया मॉडल एक फेसलिफ्ट वर्जन होगा। 


मुकाबला


एमजी हेक्टर एसयूवी 2022 लॉन्च के बाद हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देगी।


Edited by:Parminder Kaur

Latest News