4000 mAh बैटरी और नॉच डिस्प्ले के साथ Micromax के दो नए स्मार्टफोन लांच

  • 4000 mAh बैटरी और नॉच डिस्प्ले के साथ Micromax के दो नए स्मार्टफोन लांच
You Are HereGadgets
Tuesday, December 18, 2018-4:46 PM

गैजेट डेस्क- भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स ने मार्केट में नॉच डिस्प्ले के साथ अपने दो नए स्मार्टफोन Infinity N11 और Infinity N12 को लांच कर दिया है। इन नए स्मार्टफोन्स की खासियत 4,000एमएएच की बैटरी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट को शामिल किया है। 

PunjabKesariकीमत
माइक्रोमैक्स इनफिनिटी एन11 और इनफिनिटी एन12 की कीमतें क्रमश: 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है। दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री 25 दिसंबर से सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी। Infinity N12 स्मार्टफोन को ब्लू लगून, वेलवेट रेड और वियोला रंग में उतारा गया है, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि Infinity N11 किस रंग में बेचा जाएगा।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों फोन्स में 6.19-इंच की HD डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.9:9 है।Infinity N11 में 2 जीबी वहीं, Infinity N12 में 3 जीबी रैम दी गई है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दोनों ही फोन में 32 जीबी स्टोरेज है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलते हैं। कंपनी ने कहा कि अगले 45 दिनों में फोन के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को जारी कर दिया जाएगा।

PunjabKesariMicromax Infinity N11 और Infinity N12 स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए Infinity N11 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर तो वहीं इनफिनिटी एन12 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। 

PunjabKesari

 


 


Edited by:Jeevan

Latest News