माइक्रोसफ्ट ने आखिर क्यों किया MS -Office Online का नाम "Office"

  • माइक्रोसफ्ट ने आखिर क्यों किया MS -Office Online का नाम
You Are HereGadgets
Saturday, July 27, 2019-12:14 PM

माइक्रोसफ्ट ने अपने Ms-Office suite के ऑंनलाइन वर्जन में तब्दिली कर दी है। अब इसका नाम केवल Office होगा। समय के साथ एक ही नाम से पहचाने जाने वाले एमएस ऑफिस एप के वेब वर्जन की विशेष ब्रांडिंग रणनीति के चलते कंपनी ने यह फैसला किया है। 


आधिकारिक ब्लॉग में कंपनी ने बताई पूरी बात 

 

PunjabKesari

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के ज़रिये इस फैसले की पीछे की वजह को डिटेल में समझाया है। कंपनी का कहना है कि "ऑफिस ऑनलाइन" अब केवल "ऑफिस" है। इसी तरह "वर्ड ऑनलाइन" अब केवल "वर्ड" के नाम से जाना जायेगा। हालाँकि स्पेशल रेफेरेंस के लिए कंपनी "ऑफिस फॉर दा वेब " (Office for the Web ) नाम का इस्तेमाल कर सकती है।  

कंपनी ने इस बात को साफ़ कर दिया है कि ब्रांडिंग के चलते नाम में यह बदलाव केवल ऑफिस ऍप्लिकेशन्स में किया गया है। एक्सचेंज ऑनलाइन , शेयरपॉइंट ऑनलाइन , प्रोजेक्ट ऑनलाइन और ऑफिस सर्वर ऑनलाइन के नामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। 

कंपनी ने यह रोचक बात भी बताई कि यह स्पेशल ऑनलाइन ब्रांडिंग केवल सीमित समय के लिए है। डेस्कटॉप या मोबाइल एप्प्स के नामों से इसका कोई लेना-देना नहीं है और वह अपने पहले के नामों की तरह जाने जायेंगे।  

 

 


Edited by:Anil dev

Latest News