भारत में लांच हुए माइक्रोसॉफ्ट Surface Book 2 और Surface Laptop

  • भारत में लांच हुए माइक्रोसॉफ्ट Surface Book 2 और Surface Laptop
You Are HereGadgets
Tuesday, August 7, 2018-2:31 PM

जालंधर- टैक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में सरफेस बुक 2 और सरफेस लैपटॉप को लांच किया है। कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान सरफेस बुक 2 और सरफेस लैपटॉप की उपलब्धता की घोषणा की है। सरफेस बुक 2 फिलहाल मार्केट में मौजूद मोस्ट प्रीमियम लैपटॉप है। यह दो स्क्रीन साइज में आता है। पहले वेरिएंट में 13.5-इंच पिक्सलसीन डिस्प्ले 3000 x 2000 पिक्सल और 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 15-इंच पिक्सलसीन डिस्प्ले 3240 x 2160 पिक्सल और 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इसके साथ ही सरफेस लैपटॉप में भी 13.5-इंच की स्क्रीन दी गई है।

PunjabKesari

सरफेस बुक 2 की कीमत 

13.5-इंच सरफेस बुक 2 के बेस मॉडल की कीमत 1,37,999 रुपए है जोकि कोर i5 सीपीयू के साथ आता है। वहीं Core i7 मॉडल के साथ 8जीबी रैम व 256जीबी एसएसडी की कीमत 1,85,999 रुपए है। इसके साथ ही 16 जीबी रैम, Core i7 और 512जीबी व 1टीबी SSD की कीमत 2,22,999 और 2,57,999 रुपए है। इसके 15-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 2,22,999 रुपए 256जीबी SSD वेरिएंट की है। वहीं, 512जीबी और 1TB SSD स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,95,999 रुपए व 2,58,999 रुपए  है।

PunjabKesari

सरफेस लैपटॉप की कीमत

सरफेस लैपटॉप Core i5, 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की कीमत 86,999 रुपए और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपए है। वहीं Core i7 वेरिएंट में 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत 1,44,999 रुपए है। इसके अलावा 16जीबी रैम के साथ 512जीबी और 1टीबी एसएसडी की कीमते क्रमश: 1,96,999 व 2,33,999 रुपए है।

PunjabKesari

सरफेस बुक 2

सरफेस बुक 2 के दोनों मॉडल Windows 10 प्रो, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फुल-साइज एसडीएक्ससी कार्ड रीडर, हैडफोन जैक और सरफेस कनेक्ट है। इसमें रियर कैमरा 8-मेगापिक्सल कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह 5 घंटे टैबलेट मोड और 17 घंटे लैपटॉप मोड में पावर बैकअप देती है। इसके अलावा 15-इंच मॉडल में कोर i7-8650U और 16जीबी रैम और 1टीबी की SSD स्टोरेज है। वहीं, 13-इंच मॉडल कोर i5 इंटेल ग्राफिक्स 620 है। इसके अलावा कोर i7 मॉडल discrete NVIDIA GeForce GTX 1050 के साथ 2जीबी वीडियो मेमोरी के साथ आता है। 15-इंच मॉडल में बेहतर ग्राफिक्स NVIDIA GTX 1060 और 6जीबी GDDR5 ग्राफिक्स मेमोरी दी गई है।

PunjabKesari

सर्फेस लैपटॉप

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सरफेस लैपटॉप में 13.5-इंच PixelSense डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2256 x 1504 पिक्सल और 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो है। लैपटॉप में फुल साइज बैललिट कीबोर्ड 1.5mm key ट्रेवल और ग्लास ट्रेकपैड के साथ दिया गया है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इसमें TPM 2.0 chip है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और पोर्ट ऑप्शन है। सरफेस लैपटॉप को एक बार चार्ज करने के बाद 14.5 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 44W पावर सप्लाई और यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप का वजन लगभग 1.3 किलोग्राम है और यह मैकबुक एयर का विकल्प है जो विंडोज 10 चलाता है।


Edited by:Jeevan

Latest News