Microsoft बंद करेगी Windows 10 Mobile को सपोर्ट

  • Microsoft बंद करेगी Windows 10 Mobile को सपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, January 20, 2019-11:54 AM

गैजेट डेस्कः दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Microsoft ने कहा है कि वह इस वर्ष के अंत तक Windows 10 Mobile को सपोर्ट देना बंद कर देगी। इसका मतलब है कि विंडोज 10 मोबाइल यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने बंद हो जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए 10 दिसम्बर की डेडलाइन तय की है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के कॉरपोरेट जो बेलफॉइर (Joe Belfiore) ने अक्टूबर, 2017 में ही यह कह दिया था कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 मोबाइल में नए फीर्चर को लेकर कोई अपडेट नहीं करेगी।  

PunjabKesari

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज फोन्स के यूजर्स के लिए एंड्रॉइड या ios डिवाइसेस सजेस्ट किया है। अपने ‘एंड ऑफ सपोर्ट’ पेज पर कंपनी ने यूजर्स से कहा है कि विंडोज 10 मोबाइल को 10 दिसंबर के बाद से नए सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे।

PunjabKesari

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, उसके वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना का अब अमेजन के एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से सीधा मुकाबला नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भी इस बात को कन्फर्म किया है।  


Edited by:Jeevan

Latest News