Thursday, April 30, 2020-11:39 AM
गैजेट डैस्क: 75 साल बाद Microsoft Word में एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है जिससे अब यूजर्स का टाइपिंग का अंदाज बदल जाएगा। कम्पनी ने बताया है कि अब MS Word फुल स्टॉप के बाद दिए गए डबल स्पेस को एरर बताएगा। आज के समय में डबल स्पेसिंग को सही नहीं माना जाता, यही कारण है कि अब 75 साल बाद वर्ड प्रोसेसिंग ऐप्लिकेशन में यह बदलाव किया गया है।
टाइपराइटर्स के जमाने से चला आ रहा था ये चलन
आपको बता दें कि फुल स्टॉप के बाद डबल स्पेस देने का चलन टाइपराइटर्स के जमाने से ही चला आ रहा था। क्योंकि टाइपराइटर्स में 'मोनोस्पेस' फॉन्ट्स का इस्तेमाल किया जाता था। यही कारण है कि एस साइज के अक्षरों के बीच डबल स्पेस का इस्तेमाल किया जाता था ताकि इससे वाक्य (sentence) के अंत को हाइलाइट किया जा सके, लेकिन अब टाइपिंग के दौरान दो सेंटंस के बीच डबल स्पेस को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एरर बताएगा।
Edited by:Hitesh