Monday, May 7, 2018-12:13 PM
जालंधरः लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी नई जनरेशन A1 का काम शुरू कर दिया है और इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस कार को 2019 तक लांच कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इस फॉक्सवेगन ग्रपु के एमक्यूबी-ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। इस नई ऑडी A1 का मुकाबला मिनी कूपर एस और अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन जैसी कारों से होगा।

इंजनः
इंजन की बात करें तो इस कार में नई पोलो और स्कोडा ऑक्टाविया आरएस वाला 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन दिया जा सकता है, जो 230 पीएस की पावर देता है। इस में 1.5 लीटर का टीएसआई ईवीओ इंजन भी दिया जा सकता है, जो 150 पीएस की पावर देगा।

खासियतः
खासियत की बात करें तो इसमें फॉक्सवेगन ग्रुप का नया मॉड्यूलर इंफोटेंमेंट मैट्रिक्स (एमआईबी), 8.0 इंच स्क्रीन के साथ मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में फॉक्सवेगन का 12.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है।

कीमतः
कीमत की बात करें तो ऑडी A1 की कीमत भारत मे 25 लाख रुपए से 30 लाख रुपए तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।