2017 के आखिर तक मोबाइल फोन बिक्री 26.2 करोड़ रहेगी: सीएमआर

  • 2017 के आखिर तक मोबाइल फोन बिक्री 26.2 करोड़ रहेगी: सीएमआर
You Are HereGadgets
Sunday, November 19, 2017-12:23 PM

जालंधर- शोध संस्थान सीएमआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस साल के आखिर तक भारत में हैंडसेट बिक्री 26.2 करोड़ होगी और इनमें फीचर फोन का हिस्सा 14.16 करोड़ व स्मार्टफोन का हिस्सा 12.4 करोड़ रहेगा। शोध संस्थान ने बताया है कि 2017 की शुरुआत से मोबाइल हैंडसैट कंपनियों ने भारत में लगभग 20 करोड़ मोबाइल बेचे हैं।

 

इसके अलावा बताया गया है कि सितंबर तिमाही में स्मार्टफोन बाजार 29 प्रतिशत बढ़कर 3.75 करोड़ इकाई का रहा और भारत में साल 2017 में स्मार्टफोन की कुल मांग 23.4 करोड़ डिवाइस की रही, जोकि साल दर साल 11 फीसदी की दर से बढ़ रही है। 
 


Latest News