Moto G6 Plus 10 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

  • Moto G6 Plus 10 सितंबर को भारत में होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
You Are HereGadgets
Wednesday, September 5, 2018-1:04 PM

नई दिल्लीः मोटोरोला ने महीने भर पहले Moto G6 Plus का टीजर जारी करने के बाद भारत में इसे लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। Motorola ने जानकारी दी है कि नए हैंडसेट को भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि अप्रैल में मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले के साथ मोटो जी6 प्लस को ब्राजील में लॉन्च किया गया था। मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले भारत में जुलाई में लॉन्च हो चुके हैं और अब मोटो जी6 प्लस भी भारतीय मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। मोटो जी6 प्लस में दो रियर कैमरे और 6 जीबी रैम जैसी खूबियां हैं। 

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक जिफ विडियो पोस्ट किया। इस ट्वीट में मोटो जी6 प्लस के 10 सितंबर, सोमवार को भारत पहुंचने की जानकारी साझा की गई है। मोटो जी6 प्लस डीप इंडिगो और निंबस कलर में मिलता है। नए मोटो जी6 प्लस में बड़ी डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और ज्यादा रैम है। 

PunjabKesari

मोटो जी6 प्लस की कीमत 
मोटो जी6 प्लस को 299 यूरो (करीब 24,350 रुपए) की कीमत में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी भारत में फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

PunjabKesari

मोटो जी6 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटो जी6 प्लस में 5.93 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 508 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। मोटो जी6 प्लस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और दूसरे स्टैंडर्ड सेंसर दिए गए हैं। 

PunjabKesari

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 और 78-डिग्री लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.7 व 78 डिग्री लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 और 80 डिग्री लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मोटो जी6 प्लस में रियर पर ड्यूल-टोन, ड्यूल-लेंस एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में एक सेल्फी फ्लैश दिया गया है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। मोटो जी6 प्लस में 3200 एमएएच बैटरी है जो मोटोरोला के टर्बोपावर अडेप्टर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 15 मिनट की चार्जिंग में ही 7 घंटे तक की लाइफ दे सकती है। जी6 प्लस का डाइमेंशन 159.9x75.5x7.99 मिलीमीटर और वज़ 165 ग्राम है।


Edited by:jyoti choudhary

Latest News