डुअल रियर कैमरे के साथ मोटो ने लांच किए अपने दो नए स्मार्टफोन

  • डुअल रियर कैमरे के साथ मोटो ने लांच किए अपने दो नए स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 2, 2017-12:51 PM

जालंधरः स्मार्टफोन बाजार में लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज़ में नए स्मार्टफोन Moto G5S और Moto G5S Plus यूरोप में लांच कर दिए हैं। इससे पहले कंपनी ने भारत में मोटो जी5 को अप्रैल में और मोटो जी5 प्लस को मार्च में लांच किया था। कीमत की बात करें तो  मोटो जी5एस की कीमत 249 यूरो (करीब 18,900 रुपए) और मोटो जी5एस प्लस की कीमत 299 यूरो (करीब 22,700 रुपए) से शुरू होती है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को इसी महीने से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। लेकिन अभी किसी तारीख़ का खुलासा नहीं किया है।

मोटो जी5एसः

इसमें 5.2 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। कैमरे की बात करें 16 मेगापिक्सल का रियर अौर सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
 
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है जो टर्बो पावर चार्जिंग से लैस है।
 
मोटो जी5एस प्लसः
 
इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इस फोन में 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने और वीडियो चैट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो जी5एस प्लस में 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। 


Latest News