आज आयोजित होगी Motorola One Fusion Plus की पहली सेल, इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक

  • आज आयोजित होगी Motorola One Fusion Plus की पहली सेल, इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक
You Are HereGadgets
Wednesday, June 24, 2020-10:18 AM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने हाल ही में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Motorola One Fusion Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसे आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस फोन को दोपहर 12 बजे के बाद ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। सेल में फोन खरीदने पर बायर्स को कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

इस स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, HD डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी की सपोर्ट मिली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का बटन भी दिया गया है। Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।

Motorola One Fusion+ की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 730

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP(प्राइमरी लेंस) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 5MP (मैक्रो लैंस) + 2MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP पॉप-अप सेल्फी

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट


Edited by:Hitesh

Latest News