MWC 2019: शानदार फीचर्स के साथ Alcatel के लांच किए तीन नए बजट स्मार्टफोन

  • MWC 2019: शानदार फीचर्स के साथ Alcatel के लांच किए तीन नए बजट स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, February 25, 2019-3:36 PM

गैजेट डेस्क- मोबाइल इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019) का आगाज हो गया है। इस इवेंट को स्पेन के शहर बार्सिलोना में 25 से 28 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस इंवेट में अल्काटेल ने Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L, और Alcatel 1S स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। Alcatel ब्रांड के नए हैंडसेट की बात करें तो ये डुअल रियर कैमरा सेटअप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई इमेजिंग सीन डिटेक्शन मोड के साथ आते हैं। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariकीमत 

कीमत की बात करें तो अल्काटेल 3 (2019) की कीमत 159 यूरो (लगभग 12,800 रुपए) है। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 189 यूरो (लगभग 15,200 रुपए) है। अल्काटेल 3एल की शुरुआती कीमत 139 यूरो (लगभग 12,800 रुपए) है। अल्काटेल 1एस की कीमत 109 यूरो (लगभग 8,800 रुपए) है। 2019 की दूसरी तिमाही से ग्लोबल मार्केट में Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L और Alcatel 1S की बिक्री शुरू हो जाएगी।

PunjabKesari
Alcatel 3 (2019)

इसमें 5.9 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) सुपर फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। वहीं ड्यूल-सिम (नैनो) वाला Alcatel 3 (2019) एंड्रॉयडॉ 8.1 ओरियो पर चलता है। वहीं इस फोन में पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं अल्काटेल 3 (2019) में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्ड फोकस कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिओए 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। PunjabKesariAlcatel 3L

Alcatel 3L की स्पेसिफिकेशंस Alcatel 3 (2019) से मिलती है। इस फोन में कंपनी Snapdragon 429 SoC दिया है जो 2GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। Alcatel 1S में कंपनी ने 18:9 आस्पेट रेशियो वाला 5.5 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) वाला डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर यूनीसॉक स्प्रेडट्रम एससी9863ए SoC के साथ 3GB रैम से लैस है जे एंड्रॉएड 9 पर रन होता है।

PunjabKesariAlcatel 1S

Alcatel 1S में कंपनी ने ड्यूल कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) सेटअप दिया है। इसके साथ ही फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। फोन में 32GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3060 कैपेसिटी वाली बैटरी दी है। 


 


Edited by:Jeevan

Latest News